विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि दोनों ने एक छोटी रोका सेरेमनी की है। सूत्र के अनुसार रोका सेरेमनी फिल्म ‘एक था टाइगर’ के डायरेक्टर कबीर खान के घर पर हुई है।
कैटरीना कैफ ने कबीर खान के साथ फिल्म ‘एक था टाइगर’ और ‘न्यूयॉर्क’ में काम किया हुआ है। कटरीना, कबीर को अपना राखी भाई भी मानती हैं। रोका सेरेमनी बहुत निजी थी। बताया जा रहा है कि इसमें सिर्फ विक्की और कैटरीना का परिवार ही शामिल हुआ। कैटरीना की मां सुजेन और छोटी बहन इसाबेल तथा विक्की के माता-पिता श्याम कौशल और वीणा कौशल संग उनके छोटे भाई सनी कौशल रोका सेरेमनी का हिस्सा बने।
विक्की और कैटरीना से जुड़े एक सूत्र ने बताया, यह एक सुन्दर रोका सेरेमनी थी। कैटरीना ने खूबसूरत लहंगा पहना था। लाइट और सजावट कमाल थी। दिवाली के दिन का मुहूर्त बहुत शुभ था इसलिए दोनों के परिवारों ने ये सेरेमनी करने का फैसला किया। कबीर और उनकी पत्नी मिनी माथुर, कटरीना के परिवार जैसे हैं। उन्होंने बहुत अच्छे से रोका सेरेमनी को आयोजित किया था।
खबर है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान में शादी करने वाले है। दोनों अपने हनीमून को स्किप करेंगे, क्योंकि दोनों के पास बहुत काम है। शादी के बाद कटरीना अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ पर काम करेंगी। विक्की कौशल भी अपनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ के काम में जुट जाएंगे। बताया यह भी जा रहा है कि कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी में अभी तक किसी भी दोस्त को नहीं बुलाया है। (स्रोत—इंडिया टुडे)
