
गुजरात के भावनगर में कुत्ते के नाम को लेकर दो पडौसियों में लड़ाई इतनी बढ़ गई कि एक महिला के जान पर बन आई। भावनगर में एक महिला ने अपने कुत्ते का नाम वही रख दिया जो पड़ोसी की पत्नी का निकनेम है। इससे गुस्साए पड़ोसियों ने सोमवार दोपहर महिला पर हमला कर दिया। महिला को जलाने की कोशिश की गई। पीड़िता नीताबेन सरवैया (35) गंभीर रूप से झुलस गई। उसका भावनगर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार घटना के वक्त सरवैया अपने सबसे छोटे बेटे के साथ घर पर थी। उसका पति औऱ दो बच्चे बाहर गए हुए थे। तभी सरवैया के पड़ोसी सुरभाई भारवाड़ और पांच अन्य सोमवार दोपहर उसके घर में घुस आए। एफआइआर के अनुसार उन्होंने कुत्ते का नाम ‘सोनू’ रखने पर आपत्ति जताई, जो भारवाड़ की पत्नी का निकनेम है। उधर, भारवाड़ ने सरवैया पर जानबूझकर अपनी पत्नी के नाम पर कुत्ते का नाम रखने का आरोप लगाया।
पुलिस को दिए अपने बयान में सरवैया ने कहा कि जैसे ही वह किचन में घुसी, तीन लोग उसके पीछे वहां पहुंच गए। उनमें से एक ने सरवैया पर कंटेनर से मिट्टी का तेल डाला और माचिस की तीली जलाकर आग लगा दी। सरवैया ने शोर मचाया, जिसे सुनकर कुछ पड़ोसी उसके घर पहुंचे। उसी समय उसका पति भी आ गया। उन्होंने उसके पति के कोट से आग बुझाई। लेकिन तब तक सरवैया गंभीर रूप से झुलस गई।
पुलिस के मुताबिक सरवैया और उसके हमलावरों के परिवारों में पूर्व में भी पानी की आपूर्ति को लेकर झगड़ा हुआ था। हालांकि, यह मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया था। पुलिस ने हत्या के प्रयास, घर में घुसने, अपमान करने आदि के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने कहा कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।