
बॉलीवुड में करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के ठीक होने के बाद अब नोरा फतेही को कोरोना हो गया है।उनके प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि वे 28 दिसंबर को कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं। नोरा सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं। उनको डॉक्टरों की निगरानी में क्वारैंटाइन कर दिया गया है। वे सेफ्टी और रेगुलेशन के लिए बीएमसीका सहयोग कर रही हैं। नोरा ने खुद भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर की पुष्टि की है।
इधर, अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ये सभी बीकानेर से मुंबई लौटे थे। इनके चार करीबी दोस्त भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। बीएमसी ने अर्जुन और अंशुला के 25 हाई रिस्क कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट बनाई। उनमें से चार लोग कोविड पॉजिटिव मिले। अर्जुन-अंशुला के अलावा अनिल कपूर की बेटी रिया और दामाद करण बुलानी भी कोरोना पॉजिटिव हैं और क्वॉरैंटाइन हैं। ‘हम’, ‘खुदा गवाह’ और ‘आंखें’ जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी शिल्पा ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। शिल्पा ने इस पोस्ट में बताया है कि वे चार दिन पहले कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं।