यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में 3 अक्टूबर को हुए तिकुनिया हिंसाकांड मामले में सोमवार को एसआईटी ने अदालत में चार्जशीट दायर की है। एसआईटी ने 5000 पन्ने की चार्जशीट में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया है। जांच के दौरान एसआईटी ने केंद्रीय मंत्री के करीबी वीरेन्द्र शुक्ला का नाम चार्जशीट में बढ़ाया है। बताया जा रहा है कि वीरेन्द्र शुक्ला पर धारा 201 लगाई गई है। पुलिस के अनुसार वीरेंद्र शुक्ला पर सबूत छिपाने के आरोप लगे हैं। यह जानकारी अभियोजन पक्ष के वकील ने एसपी यादव ने दी। लखीमपुर हिंसा मामले में पहले 13 अभियुक्त आरोपी बनाए गए थे जो अब बढ़कर 14 हो गए है।
तिकुनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष मिश्र मोनू समेत 13 आरोपी जिला कारागार में बंद है। आशीष मिश्र की गिरफ्तारी भले ही 10 अक्तूबर को हुई थी, लेकिन उससे पहले सात अक्तूबर को आशीष मिश्र के करीबी लवकुश और आशीष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों को आठ अक्तूबर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। देश की राजनीति की दशा और दिशा को प्रभावित करने वाले तिकुनिया कांड की घटना में केंद्रीय मंत्री के बेटे आरोपी है।
