अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जिम्नास्टिक का वीडियो बनाने वाली युवती मीशा का कहना है कि स्टंट किसी का अपमान करने के लिए नहीं किया। ये उसने सजदा करने के इरादे से किया था। उसका किसी की भी भावना को आहत करने का इरादा नहीं था। मिशा नेशनल लेवल जिम्नास्ट हैं।
उसने बताया कि अजमेर दरगाह से उसका बहुत जुड़ाव है। वह हर किसी बड़े काम को करने से पहले अजमेर दरगाह पर जरूर जाती हैं। इस बार नवंबर में जब मीशा दरगाह पर गईं तो उसने सोचा की वह जिमनास्टिक स्टाइल में दरगाह पर सजदा करें। उसका वीडियो मिशा ने दिसंबर में सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। अब जनवरी में इस वीडियो के वायरल होने के बाद दरगाह के लोगों ने मीशा पर धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लगाया। हालांकि मिशा के माफी मांगने के बाद पुलिस को की गई शिकायत वापस ले ली गई है।
मीशा ने बताया कि वह अपने वीडियो के लिए टूरिस्ट लोकेशन को चुनती हैं। ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों से कनेक्ट कर सकें। मिशा अभी तक जयपुर, मुंबई, उत्तराखंड, ऋषिकेश की प्रसिद्ध लोकेशंस पर समरसॉल्ट, बैकफ्लिप, कार्टवील जैसे स्टंट के वीडियो बना चुकी हैं।
22 साल की मीशा ने बताया कि 12 साल की उम्र में जिमनास्टिक की शुरुआत हुई थी। मीशा करीब 10 साल से जिमनास्टिक कर रही हैं। उसे इसकी प्रेरणा 7वीं क्लास में अपने दोस्त से मिली। 9वीं क्लास में मिशा ने जिला लेवल पर टॉप किया था। वहीं, राजस्थान में उसे तीसरा स्थान हासिल किया। मिशा ने इसी साल नेशनल में भाग लिया था। इस के बाद मिशा ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। मिशा कुल 40 से ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं। सुबोध स्कूल से पढाई कर चुकी मिशा महारानी कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही है।
मीशा बताती है कि उनके पास कॉलेज की फीस जमा करने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे। ऐसे में जिम ट्रेनर की जॉब करके कॉलेज की पढ़ाई कर रही हैं। मिशा ने 2019 में खुद का जिम रेट्रो फिट भी शुरू किया था। कोरोना के चलते बंद हो गया। इसके बाद से मिशा सोशल मीडिया के जरिए ही कमाई कर रही हैं। मिशा एक निम्न मध्य वर्ग के परिवार से आती हैं। उनके पिता टेलर का काम करते हैं। मां गार्ड की जॉब करती हैं। मिशा की बहन और भाई भी हैं। भाई की गवर्नमेंट जॉब है। मिशा सोशल मीडिया से हर महीने 20 से 25 हजार कमा लेती हैं। इंस्टाग्राम औऱ टिक्की ऐप को मिलाकर मिशा के कुल 5 लाख फॉलोअर्स हैं।
(साभार—भास्कर)
