अलवर में मूकबधिर नाबालिग के साथ हुई दर्दनाक घटना के मामले में अब अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने यू-टर्न ले लिया है। रविवार को गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य एसपी से मिले तो उनको बताया गया कि रेप की संभावनाओं से इंकार नहीं किया गया। वहीं, दो दिन पहले एसपी ने कहा था कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म होने की संभावना नहीं लगती है।
इस बारे में एसपी से बात की तो उन्होंने कहा, मैंने मेडिकल रिपोर्ट के हवाले से पहले जानकारी दी थी। अभी पुलिस के स्तर पर हर एंगल से जांच जारी है। हमारी जांच पूरी नहीं हुई है। मैंने अभी तक के तथ्य बताए थे। कोई निष्कर्ष नहीं दिया है। एसपी के इस बयान से साफ लग रहा है कि अभी रेप से इंकार नहीं किया जा सकता है।
रविवार को दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य अलवर आए। उन्होंने अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम से मिलने की बात कही है। मुलाकात के बाद कमेटी के सदस्य आत्मा सिंह लुबाना व अन्य सदस्यों ने बताया कि एसपी बोल रही है कि उसने नाबालिग से रेप नहीं होने की बात नहीं की। यह मीडिया ने ही छापा है। हमारी जांच चल रही है। हर संभावना पर जांच के निश्कर्ष आने पर स्पष्ट कहा जा सकेगा। इधर, कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेता दिया कि चार दिन में अपराध का खुलासा नहीं किया गया तो पूरे देश में समाज के लोगों को कॉल करेंगे। इसके बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
कमेटी के सदस्यों ने साफ कहा कि नाबालिग से रेप कहीं दूसरी जगह हुआ है। उसे यहां लाकर पटका गया है। हो सकता है नाबालिग को पुलिया से नीचे पटरी पर फेंकने के लिए लाया गया हो। इस बीच किसी ने देख लिया हो तो अपराधी पुलिया के ऊपर ही पटक गए हों। इस मामले में पुलिस ने अब तक न अपराध की जगह तलाश की है। न अपराधी पकड़े हैं। अभी तक घटना को लेकर स्पष्टता जाहिर नहीं की है। अब चार दिनों में पुलिस ने कोई रिजल्ट नहीं दिया तो आंदोलन किया जाएगा।
