कोरोना काल में नौकरियां जाने और पैसों की तंगी के कारण ऑनलाइन इंस्टेंट लोन ऐप से राजस्थान में युवाओं ने छोटी-मोटी रकम लोन में ले तो ली, लेकिन अब उनकी मान-मर्यादा, यहां तक कि जान पर बन आई। घर की बहू-बेटियों को रेप की धमकियां दी जाने लगीं। उनकी न्यूड तस्वीरें मांगी गईं। रिश्तेदारों को पोर्न वीडियो के लिंक भेजे गए हैं।
लोन लेने वाले जरूरतमंदों को इतना बदनाम किया गया कि कुछ को शहर तक छोड़ना पड़ा। कई पीड़ितों ने तो सुसाइड तक की कोशिश की। कई ने घर के गहने तक बेच डाले। फिर भी इन डिजिटल सूदखोरों के उत्पीड़न से छुटकारा नहीं मिला है। पेमेंट में जरा सी देरी होने पर ये एक-एक दिन में दो-दो सौ कॉल करते हैं। लोन लेने वालों को गालियां बकते हैं। धमकियां देते हैं। पुलिस को राजस्थान में ऑनलाइन लोन ऐप से जुड़ीं 40 से 50 शिकायतें रोज मिल रही हैं।
