दक्षिण भारतीय फिल्म पुष्पा के डायॅलाग की दीवानगी राजस्थान के एक आरएएस अधिकारी के सिर चढ़कर बोल रही है। पाली जिले के रोहट उपखण्ड में नियुक्त उपखण्ड अधिकारी (एसडीओ) सुरेश कुमार का एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है। वीडियो में वो पुष्पा फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन का चर्चित डायलॉग बोलककर कर्मचारियों को काम करने का तरीका सिखाते दिख रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि एसडीओ सुरेश कुमार क्षेत्र में एक ग्राम विकास अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे, जहां वह सरकार के नये आदेश के बारे में समझाते दिख रहे हैं। एसडीओ कहते हैं, पब्लिक के काम एक ही जगह हों, इसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर रखे हैं और उसी के अनुरूप जनता के काम होने चाहिए। जनता इधर-उधर चक्कर नहीं काटनी चाहिए। जिनको जनता का काम करना है करे और जो नहीं कर सकता वो घर जाए।
इसके बाद वो पुष्पा फिल्म का जिक्र करते हैं और बोलते हैं, पुष्पा फिल्म में क्या कहा था? क्या उसका भी डायलॉग बोल दूं कि क्या कहा था? इस पर ग्राम विकास कार्यलय पर मौजूद कर्मचारी डायलॉग बोलने की बात कहता है। एसडीओ कहते हैं कि वे दक्षिण की फिल्मों के बड़े फैन हैं और पुष्पा मूवी का बड़ा क्रेज है। इसके बाद वो पुष्पा फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन का डायलॉग मारते है…. पुष्पा, पुष्पा मैं झुकेगा नहीं, जनता का काम रूकेगा नहीं।
एसडीओ सुरेश कुमार खुद के नाम से एक यू-ट्यूब चैनल भी चलाते है। इसपर उन्होंने ये वीडियो एडिट करके अपलोड किया है। अपने फेसबुक सोशल मीडिया एकाउंट पर भी उन्होंने उक्त वीडियो को खुद शेयर किया है। साल 2017 बैच के आरएएस सुरेश कुमार इससे पहले आरपीएस रह चुके है। एसडीओ के यू-ट्यूब चैनल पर वर्तमान में 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
