10 फरवरी से बैंकों अपनी हर प्रकार की सेवा की दर बढ़ा देंगे। खास तौर पर इसमें ऐसे बैंकों के चार्ज ज्यादा बढ़े हैं जो प्राइवेट हैं या प्रीमियम सर्विस देने की बात करते हैं। इसमें एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफ़सी, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी समेत लगभग सभी बैंक शामिल हैं। इसमें आईएमपीएस, मिनिमम बैलेंस, चेक बाउन्स, चेक क्लियरेंस जैसी सेवाओं के चार्ज बढेंगे।
बैंको के इन बढ़े हुए चार्ज में सबसे महत्वपूर्ण चेक बाउन्स चार्ज और मिनिमम बैलेंस है। इससे लगभग हर तीसरा बैंक ग्राहक प्रभावित होगा। प्राइवेट बैंक ने हर अकाउंट में कम बैलेंस रखने को 5 हज़ार से बढ़ाकर 10 हज़ार कम से कम कर दिया है। वहं, कॉर्पोरेट अकाउंट या करेंट अकाउंट में ये लिमिट कम से कम 25 हज़ार हो चुकी है। इसी तरह सरकारी बैंक भी अब सेविंग में मिनिमम बैलेंस 1 हज़ार से लेकर 3 हज़ार कर रहे हैं। हालांकि सरकारी बैंकों में ये अलग-अलग बैंक पर निर्भर होगा।
बैंकों की वेबसाइट्स के अनुसार ‘इमीडिएट पेमेंट सर्विसेस’ (आईएमपीएस) के तहत पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट को बढ़ा दिया गया है। अभी तक सिर्फ 2 लाख रु ही आईएमपीएस के ज़रिए भेजा जा सकता था, जिसे बढाकार अब 5 लाख रु कर दिया गया है। इस पर अब 20 रु का चार्ज लगेगा। इसके चार्ज लगभग सभी बैंकों में इतने ही हैं। लेकिन इसकी लिमिट सरकारी बैंको में कम ही है, जबकि प्राइवेट बैंक में इसे बढ़ाकर 5 लाख तक किया गया है।
फरवरी से ही आईसाआईसीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर चार्ज बढ़ा दिया है। बैंक की ओर से भेजे हुए टेक्स्ट मेसेज में कहा कि 10 फरवरी से चार्ज में बदलाव किया गया है। कैश एडवांसेस पर ट्रांजेक्शन चार्ज 2.50 फीसदी लगेगा। हर बार इसके इस्तेमाल में मिनिमम 500 रु की फीस होगी। इसी प्रकार चेक रिटर्न में भी कुल रकम का 2 फीसदी चार्ज लगाया जाएगा। चेक बाउन्स हुआ तो 500 रुपए देना होगा। कैश, क्रेडिट कार्ड, चेक से जुड़े सभी नियम और उनके चार्ज 10 फरवरी से बढ जाएंगे।
पंजाब नेशनल बैंक ने 1 फरवरी से ही ऑटो डेबिट सिस्टम को लागू कर दिया है। अगर आपके अकाउंट से हर महीने कोई किश्त कट रही है और यह बाउंस हो गई तो प्रति ट्रांजेक्शन 250 रुपए का चार्ज लगेगा। पहले यह 100 रुपए हुआ करता था। लोन से कोई अकाउंट जुड़ा है तो उसके बाउंस होने पर ज्यादा चार्ज लगाया जाएगा। जो कि 15 जनवरी से ही चार्ज लग चुके हैं। मिनिमम बेलेंस को लेकर भी नए नियमों को लागू कर दिया गया है। जिसमें प्राइवेट बैंक अब शहरी क्षेत्रों के लिए 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रु मिनिमम बैलेन्स कर दिया गया है।
