
जैसलमेर के फलसुंड में हुए स्कूल बस हादसे में अब तक पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि तीन बच्चों ने रास्ते में। इस हादसे में घायल 21 बच्चों को जोधपुर एम्स रेफर किया गया। जब एक के बाद एक एंबुलेंस एम्स पहुंची तो वहां एक बार के लिए अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार जेतपुरा गांव के पास आज सुबह साढ़े 10 बजे हादसा हुआ। एपीजे अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल की बस का ड्राइवर सुभान खान बच्चों को लेने गया था। 30 से अधिक बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। बस तेज रफ्तार के कारण जेतपुरा फांटा के पास बस पलट गई।
जोधपुर एम्स में लाए गए बच्चे इतने घबराए हुए थे कि कुछ बोल नहीं पा रहे थे। 17 बच्चे अलग-अलग वार्ड में भर्ती हैं। इन बच्चों को लेकर आए फलसुंड के अर्जुन कुमावत ने बताया कि मौके के हालात इसे भी खतरनाक थे। रास्ते में खून और बच्चों के बैग बिखरे थे। बस में करीब 30 से 40 बच्चे सवार थे। ऐसे लग रहा था जैसे बच्चों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया हो। ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ।