राजस्थान में गहलोत सरकार के मौजूदा कार्यकाल के आज पेश चौथे बजट में एक लाख नई भर्तियों का ऐलान किया गया। सीएम गहलोत ने कहा, प्रदेश में एक लाख 25 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा 1 लाख और भर्ती की जाएगी।
गहलोत ने कहा कि भर्ती परीक्षा में धांधली को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। इसके लिए एसओजी में एंटी चीटिंग सेल का गठन किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि जुलाई 2022 में रीट परीक्षा होगी। इसमें पुराने अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। रीट परीक्षा के समय दी गई समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। रीट में पदों की संख्या 32 से बढ़ाकर 62 हजार करा दी गई है।
