भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया द्वारा महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में आज कांग्रेस की महिला विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन मंत्री ममता भूपेश के नेतृत्व में किया गया।
पूनिया ने कल राज्य सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसकी तुलना काली महिला के श्रृंगार से की थी। आज उनकी इस टिप्पणी का विधानसभा में भी सत्तापक्ष के सदस्यों ने भारी विरोध किया है। इधर, विधानसभा के गेट पर मंत्री भूपेश की अगुवाई में कांग्रेस विधायकों ने तख्तियां लेकर पूनिया के खिलाफ नारेबाजी की।
