
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू का भारत पर असर दिखना शुरू हो गया है।दूध के दामों में वृद्धि के बाद अब तेल-गैस कंपनियों एलपीजी (लिक्विड पेट्रोलियम गैस) की कीमतों बढा दी है। आज से राजस्थान में कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेंडर (19 किलो) की कीमत में 105 रुपए बढ़ोत्तरी हो गई है।
इस निर्णय के बाद 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 1921.50 रुपए के बजाए 2026.50 रुपए में मिलेगा। हालांकि घरेलू रसोई गैस फिलहाल मंहगी नहीं की गई है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि तेल कंपनियों ने केवल कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ही बदलाव किया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू उपभोक्ता को अब भी 14.2 किग्रा का गैस सिलेंडर बिना सब्सिडी 903.50 रुपए में मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल की शुरुआत में एक जनवरी को कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 102.50 रुपए का इजाफा किया था, जिसके बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पहली बार 2 हजार रुपए के पार चला गया था। हालांकि महीने 1 फरवरी को कॉमर्शियल गैस की कीमतों में 92 रुपए की कमी की थी, लेकिन इसका फायदा ज्यादा समय तक नहीं मिला। जयपुर में रोजाना औसतन करीब 30 से 35 हजार सिलेण्डर की खपत होती है। ऐसे में रेस्टोरेंट संचालकों, खुली जगह थड़ी-ठेले लगाकर नाश्ता बेचने, चाय बेचने वालों को ये निर्णय प्रभावित करेगा।