पाकिस्तान ने गुरुवार को दावा किया था कि भारत की तरफ से एक मिसाइल दागी गई जो कि उसके पंजाब प्रांत में गिरी। अब इस मामले में रक्षा मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 9 मार्च को नियमित रखरखाव के समय तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हो गई थी।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और इस पर एक उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि पता चला है कि जो मिसाइल तकनीकी खराबी की वजह से फायर हुई थी वह पाकिस्तान के इलाके मे गिरी। यह घटना बेहद खेदजनक है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि राहत की बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
भारत की तरफ से मिसाइल फायरिंग को लेकर पाकिस्तान ने भारत के दूतावास प्रभारी को समन किया था। पाकिस्तान ने इस पर कड़ा विरोध भी जताया। उसने पारदर्शी जांच की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण आकस्मिक फायरिंग की वजह से जो मिसाइल पाकिस्तान में गिरी थी, वह इलाका मिया चुन्नू कहलाता है। बताया जा रहा है कि यह इलाका आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के घर से महज 160 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है।
