देशभर में मौसम करवट ले चुका है। मार्च के महीने में ही सूरज की तपिश ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मार्च का महीना अभी खत्म नहीं हुआ है और राजस्थान में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से बड़ी चेतावनी जारी की गई है। विभाग के अनुसार इसी महीने लू चलने के आसार हैं। लगातार तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा।
वहीं, मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट वैदर के अनुसार दिल्ली में मार्च के आखिरी सप्ताह में पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है। देश के जिन राज्यों में सूरज का सितम देखने को मिलेगा उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और गुजरात के कई हिस्से शामिल हैं। यहां पर इसी महीने या फिर अप्रैल की शुरुआत से ही लू चलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के लिए मार्च का महीना शुष्क रहेगा। एक तरफ जहां गर्मी लगातार बढ़ेगी, वहीं आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना भी नहीं है। मौसम विभाग ने पूरे महीने आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि अभी बारिश के आसार न के बराबर हैं।
आईएमडी के अनुसार राजस्थान के ज्यादातर इलाके लू की चपेट में हैं। बीते चौबीस घंटे में दिन का सबसे अधिक तापमान बांसवाड़ा और बाड़मेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राज्य के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर व जालोर जिलों में लू चलने की चेतावनी का यलो अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश के पांच जिलों में भी लू का प्रकोप जारी रहेगा।
