जयपुर से 3 फरवरी से लापता दो सगी नाबालिग बहनों का 46 दिन बीतने के बाद भी सुराग नहीं लगा है। आखिरी बाद दोनों बहनों की लोकेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के चारबाग और फिर निशातगंज मिली थी। लोकेशन के आधार पर जयपुर की महेश नगर पुलिस उनके पिता के साथ लखनऊ पहुंची। दोनों किशोरियां तो नहीं मिल सकी, लेकिन कुछ सीसीटीवी फुटेजों में दोनों बहने रेलवे स्टेशन और कॉलोनी में घूमते दिखीं। इसके बाद एक भी फुटेज पुलिस के हाथ नहीं लगा, न ही नाबालिगों का सुराग लग सका।
दोनों बच्चियों के पिता अवधेश पुरोहित ने बताया कि बेटी भावना (17) और रमा (16) गायब हैं। दोनों बहने 12वीं और 11वीं की छात्र हैं। 3 फरवरी की सुबह वह अपनी दोनों बेटियों को करतारपुरा स्थित स्कूल छोड़कर आए थे। सुबह करीब 10:30 बजे दोनों बहने तबीयत खराब होने की कहकर स्कूल से निकल गई। बेटियों ने कॉल कर घर पर बताया था कि वह स्कूल में पढ़ाने वाली पुरानी टीचर चांद कवर के घर नीट के पेपर के जरूरी सवाल पूंछकर दोपहर 1:30 बजे तक वापस लौट आएगी। मगर वे घर नहीं लौटी।
टीचर चांद कंवर से परिजनों ने संपर्क किया तो उसने बच्चियों के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही। बेटियों का मोबाइल भी बंद था। दोनों बेटियों की महेश नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अगले दिन चांद कंवर के मोबाइल पर शिवानी वर्मा नाम से भावना ने कॉल किया। नानी की तबीयत खराब होने की कहकर रुपए मांगे और कुछ देर बाद कॉल काट दिया। मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर लखनऊ के टैक्सी ड्राइवर परशुराम यादव से बातचीत हुई। उसने गुमशुदा दोनों बहनों को ऑटो से चारबाग छोड़ना बताया। पुलिस टीम लखनऊ रवाना हो गई।
लखनऊ में दोनों बच्चियों की तलाश शुरू की गई। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दोनों बच्चियां ट्रेन से उतरकर जाती दिखाई दीं। कुछ देर दोनों वेटिंग रूम में रूकी थी, जिसके बाद निशांतगंज पेपर मील कॉलोनी में एक पीजी में कमरा लेकर रूकी। पीजी के बाहर एक ऑटो में सवार होकर जाने की भी सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे।
जयपुर पुलिस के साथ ही अब क्राइम ब्रांच और परिजन अपने-अपने स्तर पर लापता दोनों बहनों की तलाश कर रहे है। पुलिस टीमों में 50 से अधिक पुलिसकर्मी परिजनों के साथ तलाशी में लगे है। पुलिस टीमों ने अब तक इलाहाबाद, लखनऊ, दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, भोपाल, इंदौर और इलाहाबाद आदि शहर में दोनों बच्चियों की तलाश की है। इन शहरों में बच्चियों के पोस्टर भी जगह-जगह लगाए है।
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की ओर से लापता बच्चियों को तलाशने वाले को 51 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है। आमजन से बच्चियों को ढूंढने में मदद की अपील भी की गई है। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अवगत कराया है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष भुवनेश शर्मा और महासचिव गिरिराज प्रसाद शर्मा ने पत्र में लिखा-दोनों नाबालिग बेटियां करतारपुरा स्थित स्कूल से लापता हुई थी। उसी दिन 3 फरवरी को महेश नगर थाने में एफआईआर दर्ज करावा दी थी। नाबालिग बच्चियों की देखरेख व संरक्षण करना राज्य सरकार, प्रशासन और पुलिस का दायित्व है। डेढ़ महीने बीतने के बाद भी प्रशासन बच्चियों को ढूंढ नहीं पाया। अनुरोध है कि 21 मार्च दोपहर 12 बजे तक बच्चियों को ढूंढ़कर लाए, नहीं तो दोपहर 1 बजे से हाईकोर्ट के गेट नंबर-3 व 4 पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। अनिश्चितकालीन समय तक रोड जाम किया जाएगा, जिसके संपर्ण परिणाम व असुविधा की जिम्मेदारी सरकार की होगी।
