
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 बिना पेपर लीक या नकल केशांतिपूर्वक संपन्न हो गई। राज्य सेवा के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 625 पदों के लिए मुख्य परीक्षा दो दिन 20 एवं 21 मार्च को हुई।
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग द्वारा परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संबंधित संभा, जिला मुख्यालय प्रशासन एवं पुलिस विभाग के माध्यम से पुख्ता प्रबंध किए गए थे। सभी 113 परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण सर्तकता बरती गई। मेटल डिटेक्टर से अभ्यर्थियों की जांच की गई तथा एक कक्ष में दो वीक्षकों को नियुक्ति किया गया था। विशेष सर्तकता बरतते हुए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के प्रवेश सहित सभी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की वीडियो रिकार्डिंग भी दो वीडियोग्राफरों द्वारा करवाई गई।
उडनदस्तों, उपसमन्वयकों एंव आब्जर्वरों के माध्यम से भी जांच की गई। परीक्षा के दौरान आयोग कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से भी पूर्ण निगरानी रखी गई। अटल के अनुसारदोनों दिन कुल चारों प्रश्नपत्रों की परीक्षा में लगभग 88.16 प्रतिशत अभ्यार्थी उपस्थित हुए।