
पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत के कोई संकेत नहीं है। विधानसभा चुनावों के बाद से बेरहमी के साथ इनके दामों में बढोतरी जारी है। महंगाई पूरी तरह से बेकाबू हो रही है। आज 6 अप्रेल को भी एक बार फिर पेट्रोल के दाम में 88 पैसे और डीजल के दाम में 81 पैसे के बढ़ोतरी कर दी गई है।
इसी के साथ पिछले 16 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में 14 बार बढ़ोतरी हो चुकी और इन 14 बढ़ोतरी के बाद अब जयपुर में अब पेट्रोल के दाम हुए ₹118.03 प्रति लीटर के पार हो चुके हैं जो कि शहर में अब तक का रिकॉर्ड दाम है। इससे पहले कभी पेट्रोल और डीजल के दाम जयपुर में इतने अधिक दर्ज नहीं किए गए हैं। 1 नवंवर 2021 को जब विधानसभा चुनावों के पहले अंतिम बार दाम बढ़ाए गए थे तब जयपुर में पेट्रोल के दाम 117 रुपए और 08 पैसे प्रति लीटर थे।
जयपुर में अब डीजल के दाम भी100 रुपए और 92 पैसे प्रति लीटर हो चुके हैं। पिछले 16 दिनों में पेट्रोल के दामों में 10 रुपए 97 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है और डीजल के दामों में अब तक 10 रुपए 19 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।इतने कम समय में पेट्रोल और डीजल के दामों में इतनी अधिक बढ़ोतरी इसके पहले कभी नहीं हुई। पेट्रोल और डीजल के दामों में बेलगाम बढ़ोतरी का असर महंगाई पर देखने को मिल रहा है। खुदरा दुकानदार भी हर रोज अपने रोजमर्रा के सामानों के दाम बढ़ रहे हैं।
अगर इसी तेजी से दाम बढ़ते रहे तो जयपुर में एक सप्ताह से भी कम समय में पेट्रोल के बाद डीजल के दाम भी महंगाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे। जयपुर में एक नवंबर 2021 को डीजल के दाम 108 रुपए 39 पैसे दर्ज किए गए थे, जो अब तक के सर्वाधिक दाम हैं।
विधानसभा चुनाव के बाद से दामों में 14 बार बढ़ोतरी के बाद जयपुर में अब डीजल के दाम ₹100 और 92 पैसे प्रति लीटर हो चुके हैं। अगर रोज इसी तरह से 80 पैसे से अधिक दाम बढ़ते रहे तो सिर्फ एक सप्ताह के समय में जयपुर में डीजल के दाम 108 रुपए लीटर के पार हो जाएंगे।राजस्थान के श्रीगंगानगर में पूरे देश में कमोबेश सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। श्रींगागनर में पेट्रोल के दाम 122 रुपए 93 पैसे लीटर और डीजल के दाम 105 रुपए 34 पैसे लीटर हो चुक हैं। हालांकि, कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम अब भी 105 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर हैं और इनमें कमोबेश स्थिरता का रुझान है। साथ ही डब्ल्यूटीआई के दाम भी 103 डॉलर प्रति बैरल बने हुए हैं। लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई फुल स्टॉप नहीं दिख रहा है।