रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए सभी बैंकों और एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल यह सुविधा कुछ ही बैंकों तक सीमित है। यूपीआई के जरिए नगद निकासी शुरू करने से कार्ड क्लोनिंग, डिवाइस से छेड़छाड़, स्किमिंग जैसे फॉड रोकने में मदद मिलेगी। सभी बैंको और एटीएम ऑपरेटरों को इसके जरिए पैसा निकासी की सुविधा को शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
यूपीआई के जरिए पैसा निकालने पर व्यक्ति ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) पर किसी भी डेबिट कार्ड के उपयोग किए बिना पैसा निकाल पाएगा। इसके तहत 100 रूपए से 10 हजार रूपए प्रति लेनदेन या 25 हजार रूपए प्रति माह निकाल पाएंगे। हालांकि इसकी सीमा नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार बदलती रहेगी। यह सुविधा चालू होने के बाद ग्राहक किसी भी यूपीआई ऐप जैसे भीम, पेटीएम, गूगल-पे, फोनपे के जरिए पैसा निकाल पाएंगे। इसके जरिए पैसा निकालने पर कार्ड ले जाने या कार्ड को स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें आपको केवल क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और पिन डालना होगा, जिसके बाद आप पैसे निकाल पाएंगे।
रिजर्व बैंक के अनुसार कार्ड-रहित नकद निकासी करने पर पैसा निकालने में आसानी होगी। इसके साथ ही पैसा निकालते समय होने वाले फॉड को भी कम किया जा सकेगा।
