
देश में कोरोना वायरस की चौथी लहर की आहट सुनाई देने लगी है। कई राज्यों में कोविड-19 मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। राजधानी दिल्ली समेत कुछ राज्यों से तो डराने वाली खबर सामने आ रही है। दिल्ली में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। यहां कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। एक सप्ताह पहले तक दिल्ली में कोविड -19 की सकारात्मकता दर (पॉजिटिविटी रेट) 1 फीसदीसे कम थी, वहींबीते 24 घंटे में बढ़कर 2.7 फीसदीहो गई है। गुजरात से भी कोरोना के मामलों में 89 फीसदी का इजाफे की खबर है।
इसबीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में मंगलवार को अहम बैठक हुई। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कोरोना के एक्सई वैरिएंट को लेकर मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई है। बैठक में कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डीआर वीके पॉल और आईसीएमआर के महानिदेशक सहित अन्य लोग शामिल हुए। मंडाविया ने स्थानीय अधिकारियों से देशभर में बूस्टर ड्राइव को तेज करने को कहा है।
डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया किमॉनिटरिंग और सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, नए वेरिएंट और मामलों की निगरानी को बढ़ाएं।
दिल्ली में24 घंटों में परीक्षण किए गए केवल 5079 सैंपल्स में से कोरोना वायरस के 137 नए केस सामने आए हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह पॉजिटिविटी रेट मामलों में एक और उछाल का संकेत देता है। विशेषज्ञों की मानें तो जब तक अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी है, तब तक चिंता की कोई बात नहीं है।पिछले एक सप्ताह में एम्स अस्पताल में कोरोना के मरीजों के एडमिट होने की संख्या में कोई बड़ी वृद्धि नहीं हुई है।