उदयपुर के सज्जनगढ़ के जंगल में फैली आग पर 24 घंटे बाद भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। रविवार दोपहर आग लगी थी। जिला प्रशासन, वन विभाग और सिविल डिफेंस की टीमें लगातार मशक्कत कर रही हैं, फिर भी आग पर पूरी तरह काबू पाने में सफलता नहीं मिली है। तीन फायर ब्रिगेड सहित 24 से अधिक कार्मिक मौके पर जुटे हैं। उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा भी सोमवार सुबह से मौके पर रहे। आग के बढ़ते दायरे को देखते हुए कलेक्टर ने वायुसेना से हेलिकॉप्टर मंगवाया है। आर्मी स्टेशन हेलीपैड पर इसकी तैयारियां की जा रही हैं। यह हेलिकॉप्टर बड़ी झील से पानी लेकर आग बुझाने का काम करेगा।
डीएफओ डॉ. अजीत ऊंचोई ने कहा, गोरेला व्यू पाइंट की तरफ आग लगी थी। रविवार को इसपर काबू पा लिया गया था। आज फिर आग लग गई। कलेक्टर, सिविल डिफेंस, हिंदुस्तान जिंक की टीमें मौके पर जुटी हैं। आग तेजी से फैली रही है। हालात काबू में नहीं हैं। हमलोग उसको कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। लगभग 200 हेक्टेयर क्षेत्र में आग लगी थी। करीब 90 प्रतिशत हिस्से पर काबू पा लिया गया है। मगर बड़ी की तरफ की आग पर काबू पाना बाकी है, जिसके लिए हेलिकॉप्टर मंगाया गया है।
