महंगाई से जूझ रही आम जनता को आज एक और बड़ा झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज 100 रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। यह वृद्धि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर हुई है। फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है।
सरकारी ऑयल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव में 104 रुपए तक प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर के लिए 102.50 रुपए बढ़कर 2,355 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है। अभी पिछले महीने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपए का इजाफा हुआ था।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आआओसी) के अनुसार 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर राजधानी दिल्ली खरीदने पर अब 2355.50 रुपए देने होंगे। 30 अप्रैल तक इसकी कीमत 2253 रुपए थी। वहीं, कोलकाता में पहले 2351 रुपए में मिल रहा था अब 2455 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। मुंबई में 2205 रुपए की जगह आज से 2307 रुपए देने होंगे। वहीं तमिलनाडु के चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें 2406 रुपए से बढ़कर अब 2508 रुपए हो गई है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों मे राहत देते हुए कोई बदलाव नहीं किया है। एक मई से जेट फ्यूल की कीमतों में भी इजाफा हुआ हे। दिल्ली में एयर टरबाइन फ्यूल की कीमत 116851.46 रुपए प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में इसके दाम 121430.48 हो गए। मुंबई में 115617.24 रुपए और चेन्नई में 120728.03 रुपए प्रति लीटर है। हालांकि आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों कोई बदलाव नहीं किया गया है।
