जयपुर में मंगलवार को कोरोना के मामलों में कमी आई है। पिछले 24 घंटे के अंदर जयपुर में 34 संक्रमित मिले हैं, जो एक दिन पहले सोमवार को मिले केसों (61) से करीब आधे हैं। कलेक्टर राजन विशाल से सीएमएचओ की टीम को रोज 2 हजार सैंपल की जांच के निर्देश दिए हैं। पॉजिटिविटी रेट 2.67 तक पहुंच गई है।
जयपुर सीएमएचओ की जारी रिपोर्ट के अनुसार मालवीय नगर और मानसरोवर एरिया में सबसे ज्यादा 6-6 केस मिले हैं। जगतपुरा में 4, सी-स्कीम, दुर्गापुरा में 3-3, बरकत नगर, सांगानेर, सोडाला में 2-2 और बापू नगर, गोपालपुरा, प्रताप नगर, टोंक रोड पर एक-एक मरीज मिला है। दो पॉजिटिव मरीज ऐसे भी हैं, जिनका पता सीएमएचओ की टीम ट्रेस नहीं कर पाई है।
इससे पहले सोमवार को जयपुर में 61 केस मिले थे। लगातार बढ़ रहे केसों को देखते हुए जयपुर कलेक्टर ने सीएमएचओ की टीम संग एक बैठक करके जिले में हर रोज 2 हजार सैंपल लेने और उनकी जांच करने के निर्देश दिए हैं। जयपुर की स्थिति देखें तो यहां हर रोज औसतन 1579 जांचें हो रही हैं। पिछले एक सप्ताह में कुल 11 हजार 53 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 296 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जयपुर में सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.67 फीसदी के नजदीक पहुंच गया है। विशेषज्ञों के अनुसार औसत पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा हो तो उस एरिया में कोरोना संक्रमण को अनियंत्रित माना जाता है।
