
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति के निधन पर भारत में आज एक दिन का राजकीय शोक रखा गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संदेश जारी करते हुए सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को राजकीय शोक रखने की जानकारी दी।
इसके बावजूद उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर जारी रहा। यहां तककि, किसी कांग्रेस नेता ने संवेदना भी व्यक्त नहीं की। आज सुबह एक प्रेस कॉफ्रेंस में वरिष्ठ नेता पी. जिदम्बरम् ने दिल्ली मुंडका अग्निकांड पर तो शोक जताया, लेकिन अमीरात के राष्ट्रपति के निधन पर मौन रहे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संदेश जारी करते हुए बताया कि दिवंगत गणमान्य व्यक्ति के सम्मान में भारत सरकार ने फैसला किया है कि पूरे देश में 14 मई को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दुख जताया।