
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अगले मैच में अपने नियमित कप्तान की सेवाओं के बगैर खेलना पड़ेगा।टीम के कप्तान केन विलियम्सन दूसरी बार पिता बनने वाले हैं,जिसके चलते वह स्वदेश लौट गए हैं। इसकी पुष्टि खुद सनराइजर्स हैदराबाद ने की है। मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में सनराइजर्स ने जीत दर्ज की थी। अब 22 मई को सनराइजर्स की टीम 15वें सीजन का आखिरी मुकाबला पंजाब के खिलाफ खेलेगी। यह आईपीएल 2022 के सत्र का आखिरी लीग मैच होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद ने खुद विलियम्सन के आखिरी मैच में उपलब्ध न होने की पुष्टि की। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, हमारे कप्तान केन विलियम्सन अपने परिवार में नए सदस्य के जुड़ने के लिए न्यूजीलैंड जा रहे हैं। सनराइजर्स खेमे में हर कोई केन विलियम्सन की पत्नी की सुरक्षित ‘डिलिवरी’ और उनके लिए अपार खुशियों की कामना कर रहा है।
17 मई को सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 3 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के जरिए टीम ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बनाए रखी है। लेकिन सनराइजर्स की अंतिम चार में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल है। क्योंकि टीम नेट रन रेट के मामले में दूसरी टीमों से काफी पीछे है। अगर वह पंजाब किंग्स से अपना मुकाबला जीत भी जाती है तो उसे बाहर ही रहना होगा।विलियम्सनकी कप्तानी में सनराइजर्स ने 13 मैच खेले जिनमें 6 जीते और 7 हारे।12 अंकों के साथ टीम अंकतालिका में 8वें नंबर पर है।
आईपीएल 2022 में विलियम्सन का बल्ला खामोश रहा। सनराइजर्स को जितनी उनसे उम्मीदें थीं वह उन पर खरा नहीं उतरे।विलियम्सनन ने आईपीएल 2022 में 13 मैच खेले जिनमें महज 216 रन बना पाए। इस दौरान वह सिर्फ एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे। उनके खराब प्रदर्शन का असर टीम पर भी पड़ा, जिसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में जगह बनाने से पिलहाल दूर है।