
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार शाम एक ट्वीट से हडकंप मचा दिया। उन्होंने नई पारी शुरू करने का संकेत दिया, जिससे उनके बीसीसीआई छोडने की अटकलें लगाई जाने लगीं। हालांकि कुछ देर बाद ही बोर्ड के सचिव जय शाह ने गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बने रहने की जानकारी देकर अटकलों को विराम लगा दिया। सूत्रों की माने तो गांगुली सियासत में प्रवेश करने जा रहे हैं। गांगुली को भारत के सबसे कामयाब कप्तानों में गिना जाता है। गांगुली ने कहा- मैं नई इनिंग की तैयारी कर रहा हूं।
पिछले साल मई में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले भी इस तरह की खबरें सामने आईं थीं कि गांगुली जल्द ही सियासी पारी शुरू कर रहे हैं। हालांकि, तब उन्हें हार्ट प्रॉब्लम हुई थी, जिसकी वजह से इन कयासों पर विराम लग गया था।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं और गांगुली के करीबी दोस्त हैं। आईपीएल फाइनल के दौरान अमित शाह और गांगुली काफी करीब नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा गांगुली को राज्यसभा भेज सकती है।