
कुछ सालों से अति संवेदनशील मुद्दा बने लव जिहाद से जुड़ी शंकाएं जयपुर के एक मामले ने सच साबित कर दी हैं। मामला हिंदू लड़की पर मुस्लिम द्वारा निकाह के लिए दबाव बनाने का है, ताकि उसे अपने समाज से 25 लाख रुपए मिल सकें। निकाह बाद पैसे मिलने पर लड़की को आरोपी तलाक दे देगा या मार डालेगा। निकाह न होने पर आरोपी और उसके परिजनों ने लड़की के घरवालों को गर्दन काटने की उदयपुर जैसी घटना को अंजाम देने तक की घमकी दी है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में लड़की की मां ने बताया है कि चाकसू क्षेत्र में उसकी नाबालिग बेटी स्कूल पढऩे जाती थी। सलमान पुत्र असलीन व कालू खां उसे परेशान करते थे। आरोपियों ने सालभर पहले बेटी का अपहरण कर लिया, जिसकी चाकसू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। तब पुलिस ने बेटी को तलाश लिया। बाद में आरोपियों ने मानसरोवर थाना क्षेत्र से बेटी को फिर उठा लिया। पुलिस ने बेटी को तलाशा और तभी से वह बालिका गृह में रह रही है।
गत 7 जुलाई को सलमान, कालू खां और असलीन ने मां को धमकी दी कि 15 जुलाई को तेरी बेटी बालिग हो जाएगी और उसे हम उठाकर ले जाएंगे। विरोध किया तो वे उदयपुर की घटना की तरह परिवादिया और उसके पति की गर्दन काट देंगे। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी सलमान ने धमकी दी कि हिन्दू लड़की से शादी करने पर उसका समाज 25 लाख रुपए देता है। शादी के बाद तेरी लड़की को तलाक दे दूंगा या फिर जान से मार दूंगा।
जयसिंहपुरा खोर थानाधिकारी सतपाल यादव ने बताया कि लड़की की मां ने पहले भी दो बार लड़की का अपहरण करने की जानकारी दी है। धमकी देने के संबंध में जांच की जा रही है। (साभारः राजस्थान पत्रिका)