
गो फर्स्ट की दिल्ली से गुवाहाटी जा रही फ्लाइट की विंडशील्ड हवा में टूट गई। डीजीसीए के अधिकारी के अनुसार विमान को जयपुर डायवर्ट किया गया। गो फर्स्ट (पहले गो एयर) की फ्लाइट जी8-151 का विंडशील्ड टूट गया। यह प्लेन दिल्ली से बुधवार दोपहर 12:40 बजे रवाना हुआ था। विंडशील्ड में दरार का पता लगने के बाद इसे दिल्ली ले जाने का फैसला किया गया, लेकिन खराब मौसम के कारण जयपुर में लैंडिंग करवाई गई। दो दिनों में गो फर्स्ट के विमान में तकनीकी खराबी की यह तीसरी घटना है। मंगलवार को लेह से दिल्ली जा रही गो एयर की फ्लाइट रनवे पर कुत्ता आने की वजह से टेक ऑफ नहीं कर सकी थी। गो एयर के साथ मंगलवार को यह तीसरी घटना थी, जब गो एयर की फ्लाइट्स अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकीं। इसके पहले गो एयर की दो फ्लाइट्स को इंजन में खराबी आने की वजह से डायवर्ट कराया गया था।