आईएससी 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2022 आज को जारी कर दिया गया। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम (सीआईएससीई) ने आज शाम 05 बजे इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) के नतीजे घोषित किए।
इस साल आईएससी परीक्षा में 99.38 फीसदी छात्र छात्र पास हुए हैं। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों से अच्छा रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 99.52 रहा, जबकि 99.26 फीसदी लड़कों ने आईएससी परीक्षा पास की। कुल 18 छात्रों को 99.75 प्रतिशत के साथ रैंक 1 मिली है।
सीआईएससीई बोर्ड उन छात्रों को रीचेकिंग की सुविधा देगा जो अपने बोर्ड रिजल्ट से खुश नहीं है और उन्हें लगता है कि उन्हें इससे बेहतर अंक मिल सकते हैं। रीचेक मॉड्यूल 24 जुलाई, 2022, शाम 5:00 बजे से एक्टिव हो जाएगा। छात्र, ISC 12th result 2022 Recheck के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी 30 जुलाई है।
बोर्ड (सीआईएससीई) ने इससे पहले 17 जुलाई को आईसीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी किए थे, जिसमें ओवरऑल 99.97 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
