
भारतीय क्रिकेट टीम को 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दिलाने में अक्षर पटेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी यादगार बन गई। टीम इंडिया को 3 गेंदों पर 6 रन की जरूरत थी, अक्षर ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर टीम जीत दिला दी। इसी के साथ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
अक्षर पटेल ने 35 गेंदों पर नाबाद 64 रन की धुंआधार पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े। भारत ने विंडीज की ओर से रखे गए 312 रन के लक्ष्य को 8 विकेट के नुकसान पर 2 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। अक्षर ने सातवें नंबर पर उतरकर यह शानदार पारी खेली। ऑलराउंडर अक्षर सात या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सफल रन चेज में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर यूसुफ पठान से आगे निकल गए। अक्षर से पहले धोनी ने साल 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन शानदार छक्के जड़ककर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी यूसुफ पठान दो बार कर चुके थे। पठान ने साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ तीन छक्कों की बराबरी की थी। भारत ने विंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं वनडे सीरीज अपने नाम की। यह किसी टीम का एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक है। इससे पहले पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 वनडे जीतकर इतिहास कायम किया था। शिखर धवन की कप्तानी में भारत की विंडीज में यह पहली वनडे सीरीज जीत है। इससे पहले विराट कोहली दो बार कैरेबियाई धरती पर अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को वनडे सीरीज जीता चुके हैं, जबकि धोनी, सौरव गांगुली और सुरेश रैना ने अपनी अगुआई में टीम इंडिया को विंडीज में एक-एक बार वनडे सीरीज में जीत दिलाई है।