
वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खिलाड़ी इस जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत कोच राहुल द्रविड़ की गंभीर भाषण से होती है। उसके बाद नंबर आता है गब्बर यानी कप्तान शिखर धवन का। वह अपने संक्षिप्त संबोधन के बाद टीम से कहते हैं कि जैसा हमने पहले ही तय किया था कि जीत के बाद जश्न करेंगे।
धवन टीम को बुलाते हैं और पूछते हैं Who are we और टीम जवाब देती है Champions। बीसीसीआई ने गुरुवार को यह वीडियो अपलोड किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
टीम इंडिया ने कल देर रात तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 119 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत के 35 ओवर में 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 137 रनों तक ही पहुंच सकी। भारत की ओर से टॉप-3 बल्लेबाजों ने रन स्कोर किए। इनमें शुभमन गिल ने 98*, शिखर धवन 58 और श्रेयस अय्यर के 44 रन शामिल हैं।
वेस्टइंडीज की ओर से हेडन वॉल्श ने दो विकेट लिए, जबकि अकील होसेन ने एक विकेट लिया। मेजबान की ओर से ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने 42-42 रन बनाए। भारत के लिए चहल ने चार विकेट चटकाए, जबकि शार्दुल ठाकुर को दो विकेट मिले। इस प्रकार टीम इंडिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। उसने वेस्टइंडीज से लगातार 12वीं वनडे सीरीज हासिल की है। टीम ने किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। पाकिस्तानी टीम ने जिम्बाब्वे को लगातार 11 वनडे सीरीज में हराया है।
टीम इंडिया ने इसी महीने इंग्लैंड को वनडे में 2-1 और टी-20 में 2-1 से हराया था। इससे पहले टीम ने आयरलैंड को टी-20 में 2-0 से परास्त किया, जबकि घर में दक्षिण अफ्रीका से पांच टी-20 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेली थी।