भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी-20 मैच अब भारतीय समयानुसार रात 8 बजे की जगह 10 बजे शुरू होगा। टॉस रात 9:30 बजे होगा। ये फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि खिलाड़ियों का सामना त्रिनिदाद से सेंट किट्स टाइम पर नहीं पहुंच सका।
मैच में देरी की वजह खिलाड़ियों के सामान वक्त पर नहीं पहुंचना है। वेस्टइंडीज बोर्ड ने जारी बयान में कहा कि हम इस समस्या के लिए माफी मांगते हैं। हमारे लिए फैंस सबसे ऊपर हैं। उन्होंने ब्रॉडकॉस्टर और स्पॉन्सर को भी सहयोग के लिए धन्यवाद कहा।
सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। अगर यह मुकाबला भारत जीत लेता है तो वह पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। टीम इंडिया पहली बार इस मैदान पर खेलने उतरेगी। मेजबान वेस्टइंडीज का यहां ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है। कैरेबियाई टीम ने यहां 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उसे 6 में जीत और 2 में हार मिली है। 2 मुकाबले बेनतीजा समाप्त हुए थे। मौसम की अच्छी खबर है। मैच के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है।
