‘हर हर शंभू’ गाना गाकर सुर्खियों में आईं फरमानी नाजकी चोरी पकड़े जाने के बाद उनके यूट्यूब अकाउंट से यह गाना हटा दिया गया है।
सावन के महीने में ‘हर हर शंभू’ के गाने की गूंज हर घर और मंदिर में गूंज रही थी। इस गाने को लोगों ने इतना पसंद किया कि फरमानी नाज रातों-रात स्टार बन गईं। उनको इस गाने के लिये कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों से धमकी भी मिली, लेकिन वो बिना डरे अपना काम करती रहीं। मगर अब पता चला कि जिस गाने को लेकर फरमानी को इतनी लोकप्रियता मिली, वो गाना उनका है ही नहीं।
