वाट्सऐप पर थोक में गुडमॉर्निंग मैसेज भेजना भारी पड़ेगा। ऐसे लोगों के खातों पर बैन लग सकता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार वाट्सऐप कंपनी इसको स्पैम मानकर अकाउंट को बैन कर सकती है। इसके अलावा गलत सूचना या मैसेज कई लोगों को फॉरवार्ड करने पर भी वॉट्सऐप खाता बैन किया जा सकता है।
यदि कोई व्यक्ति अपने सभी मैसेज को कॉन्टैक्ट्स को फॉरवार्ड करते रहते हैं तो उनका भी वॉट्सऐप अकाउंट बैन किया जा सकता है। लिहाजा मैसेज फॉरवार्ड करने पर कंजूसी बरती जानी चाहिए। यदि किसी मैसेज का स्रोत नहीं पता, तो उसे बिलकुल फॉरवार्ड न करें। गलत सूचना देने वाले मैसेज को भी आगे न भेजें। इसी प्रकार वॉट्सऐप के ब्रॉडकास्ट फीचर का गलत इस्तेमाल अकाउंट को बैन करवा सकता है। इस फीचर का यूज बल्क मैसेज सेंड करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा किसी की परमिशन के बिना उसे वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल करना भी अकाउंट बैन की वजह बन सकता है। फिर भी यदि किसी को लगता है कि गलती से उसका अकाउंट बैन किया गया है तो इसके खिलाफ अपील की जा सकती है।
