प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा समन जारी होने के बावजूद गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पेश नहीं हुए। उन्होंने इस केंद्रीय एजेंसी को चुनौती देते हुए कहा, अगर मैं दोषी हूं तो तुम आओ गिरफ्तार करके दिखाओ। रांची के मोरहाबादी में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता जुटे। कार्यकर्ताओं ने सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने पर भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सोरेन ने भाजपा पर जमकर हमला बोला।
सीएम सोरेन ने कहा कि हमने राज्य में कुछ बाहरी गैंग की पहचान की है, जो आदिवासियों को उनके पैरों पर खड़ा नहीं होने दे रहे हैं। अगर हमने गुनाह किया तो सीधा गिरफ़्तार करो। इन्होंने ईडी, भाजपा के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई है। झारखंडियों से डर लगता है? अभी हमने कुछ किया भी नहीं, जब झारखंडी अपने पर आ गए तो वह दिन दूर नहीं कि आपको सिर छुपाने की भी जगह नहीं मिलेगी।
मुख्यमंत्री सोरेन के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने रांची में मार्च निकाला। प्रवर्तन निदेशालय ने आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए रांची स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए तलब किया था।
