दिल्ली के छतरपुर में श्रद्धा वॉकर को इंसाफ दिलाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में एक महिला ने मंच पर व्यक्ति की चप्पल से पिटाई कर दी। घटना हिंदू एकता मंच की बेटी बचाओ महापंचायत की है। महिला अपनी बात रख रही थी और यह शख्स उसे माइक से हटाने की कोशिश कर रहा था। इसपर महिला ने चप्पल उतारकर उसे मारना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला की बेटी इस शख्स के बेटे के साथ भाग गई थी। दोनों ने शादी भी कर ली। महिला इसी बारे में मंच पर बता रही थी। इसी दौरान वह गुस्से में आ गई और चप्पल निकालकर व्यक्ति को मारना शुरू कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद बाकी लोगों ने मंच पर आकर महिला को रोका।
दिल्ली के छतरपुर इलाके में ही आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा वॉकर की बेरहमी से हत्या कर के उसके 35 टुकड़े कर दिए थे। यह महापंचायत श्रद्धा के लिए इंसाफ मांगने के लिए की गई थी।
