अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘दृश्यम 2’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है।
यह फिल्म रिलीज के 22वें दिन तक कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे निकल चुकी है। जल्द ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। दुनियाभर में तो ‘दृश्यम 2’ 300 करोड़ कमाने करीब पहुंच रही है। ये फिल्म इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है।
फिल्म ने पहले दिन 15.38 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद वीकेंड पर फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की। इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 58.82 करोड़ हुई। तीसरे हफ्ते में फिल्म ने कुल मिलाकर 32.82 करोड़ का बिजनेस किया और फिल्म का कुल कलेक्शन 198.40 करोड़ के पार पहुंच गया।
इस फिल्म ने अपनी रिलजी के बाद इस साल रिजील हुई बड़ी फिल्मों जैसे आरआरआर (38.20 करोड़), केजीएफ (49.14 करोड़), द कश्मीर फाइल्स (30.95 करोड़), ब्रह्मास्त्र (26.76 करोड़) को कमाई के मामले में मात दे दी है और तीसरे हफ्ते में अच्छी कमाई की। इतना ही नहीं अजय देवगन की इस फिल्म ने उनकी सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी’ को भी कमाई में मात दे दी है।
