नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा में आम सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- मुझे भाजपा वाले बुरे नहीं लगते। मैं रास्ते में जाता हूं तो इशारा करके पूछते हैं कि क्या कर रहे हो? मैं उन्हें जवाब देना चाहता हूं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। आइए आप भी बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलिए। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, अंबेडकर सभी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी।

राहुल ने कहा कि गरीबों के लिए सबसे बेहतर योजना राजस्थान में है। चिरंजीवी योजना ने लाखों लोगों का दर्द मिटाया है, इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए। आदिवासियों के बारे में राहुल ने कहा कि हमारे आदिवासी भाई-बहनों को ट्राइबल बिल में जो हक दिया गया है, उसे राजस्थान सरकार जल्दी से लागू करके दिखाएं। आदिवासी हिंदुस्तान का असल मालिक है।

उन्होंने कहा कि अमित शाह से लेकर सारे भाजपा नेताओं के बच्चे अंग्रेजी मीडियम स्कूल में जाते हैं और भाषण देते हैं कि अंग्रेजी मत सीखो। वे नहीं चाहते कि गरीब अंग्रेजी सीखें। वे नहीं चाहते कि आप बड़े सपने देखो। मजदूरी से बाहर निकलो। मैं यह नहीं कर रहा हूं कि हिंदी नहीं पढ़नी चाहिए। हिंदुस्तान की सब भाषाएं पढ़नी चाहिए, लेकिन अमेरिका, इंग्लैंड, जापान सहित बाकी दुनिया से बात करने के लिए हिंदी काम नहीं आएगी, अंग्रेजी ही काम आएगी। इसीलिए राजस्थान में 1700 अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुरू किए गए हैं, लेकिन यह कम है। राजस्थान के हर बच्चे को अंग्रेजी पढ़ने का अवसर मिलना चाहिए।

राहुल ने कहा कि यात्रा में एक रस्सी है, जिसके अंदर सारे बड़े नेता रहते हैं। रस्सी के बाहर स्थानीय नेता रहते हैं। इस रस्सी को तोड़ना पड़ेगा। मतलब, हमारे कार्यकर्ता, हमारे स्थानीय नेताओं की आवाज सरकार और उसके ऑफिस में सुनाई देनी चाहिए उससे भी जरूरी है कि राजस्थान के आम आदमी की आवाज हर सरकारी ऑफिस में सुनी जानी चाहिए।

सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने भाजपा और उसके नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम नहीं डरेंगे। इस पार्टी के लोगों ने देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर किए हैं। आजादी के बाद इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने देश के लिए जान दी। क्या देश के लिए भाजपा नेताओं के घर में कुत्ता भी मरा है। खड़गे ने कहा- देश में लोगों को बांटा जा रहा है। संसद में चीन के मुद्दे पर चर्चा करने से सरकार भाग रही है। संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। खड़गे ने कहा, भाजपा सरकार चंद लोगों को और अमीर बनाने की कोशिश कर ही है और गरीबों को परेशान कर रही है।

राजस्थान में गुटबाजी पर खड़गे ने कहा- अध्यक्ष होने के नाते कह रहा हूं कि एक होकर काम करेंगे, तो कोई आपको हरा नहीं पाएगा। पार्टी के नेता पार्टी को मजबूत रखें।

सचिन पायलट ने सभा में कहा- राहुल गांधी की यात्रा जिस संकल्प के साथ चली है, उसे मैं सलाम करता हूं। यात्रा ने जोड़ने का काम किया है। कुछ लोगों को यह यात्रा रास नहीं आ रही है। चार दिसंबर को कमलनाथ ने चुनौती दी थी कि भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश से बेहतर स्वागत करके दिखाओ। मगर राजस्थान में स्वागत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

इससे पहले आज सुबह छह 6 बजे बांदीकुई के कोलाना कोर्ट कैंपस से यात्रा शुरू होकर सुबह 10 बजे यात्रा अलवर जिले के राजगढ़ में सुरेर की ढाणी पहुंची। यहीं लंच ब्रेक रखा गया। आमसभा के कारण आज शाम के दूसरे चरण की यात्रा नहीं हुई। सुबह की यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं राहुल के स्वागत में खड़ी थीं। राहुल गांधी ने उनसे बातचीत की, फोटो खिंचवाए। साथ ही उनसे घर परिवार, रोजगार और बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.