मीरपुर टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली दूसरी पारी में महज एक रन बनाकर आउट हो गए। 22 गेंदों का सामना करने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान शॉट लेग पर मोमिनुल हक को एक आसान कैच देकर चलते बने। मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को उम्मीद थी कि विराट नैया पार लगाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आउट होने के बाद का विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट बांग्लादेश के मेहदी हसन और तैजुल इस्लाम की ओर उंगली का इशारा करते नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हुए। मेहदी हसन गेंदबाजी कर रहे थे। शॉट लेग पर मोमिनुल हक खड़े थे। टर्न हो रही गेंद को विराट ने आगे पैर निकालकर डिफेंस करने का प्रयास किया। गेंद बल्ले का भीतरी किनारा लेते हुए सीधे मोमिनुल के हाथों में चली गई।
इस तरह विकेट गंवाने से विराट काफी हैरान थे। उधर, कैच लपकने वाले मेहदी हसन की खुशी सांतवे आसमान पर थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया अब मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। केएल राहुल महज दो रन बनाकर आउट हुए। दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से भी महज सात रन आए। चेतेश्वर पुजारा छह रन के निजी स्कोर पर स्टंप आउट हो गए। विराट भी एक रन का योगदान ही दे पाए। इस वक्त मैदान पर अक्षर पटेल 26 रन बनाकर डटे हुए हैं। वो नाइटवॉच मैन के रूप में खेलने के लिए आए थे। दूसरे छोर पर जयदेव उनादकट तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत को अगर यह मैच जीतना है तो पहली पारी के हीरो ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को एक बार फिर रन बनाने की जिम्मेदारी उठानी होगी। वरना बांग्लादेश की टीम पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हो जाएगी।
