राजस्थान में शेखावाटी इलाके के लोग विदेश जाने को सबसे ज्यादा ललायित रहते है। वे सैलानी, या फिर वर्कर, बिजनसमैन के रूप में बाहर जाते हैं। इसकी पुष्टि पासपोर्ट धारकों से की जा सकती है। पिछले 33 साल में पूरे राजस्थान में जितने पासपोर्ट बने है, उसमें जयपुर जिले के बाद सीकर के लोगों ने सबसे अधिक पासपोर्ट बनवाए है।
विदेश मंत्रालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में अब तक कुल 29.26 लाख लोगों ने पासपोर्ट बनवाए है, जिसमें 5.73 लाख पासपोर्ट केवल शेखावाटी के सीकर, चूरू औऱ झुंझुनूं के लोगों के है। जयपुर के 6.28 लाख लोगों ने पासपोर्ट बनवाए है। जिलेवार संख्या देखें तो पासपोर्ट बनवाने में जयपुर के लोग सबसे ज्यादा है।। दूसरे नंबर पर सीकर तथा तीसरे नंबर पर जोधपुर के लोग हैं।
शेखावाटी से बड़ी संख्या में लोग खाड़ी देश (यूएई, ओमान, साउदी अरब, बहरीन और कतर) में काम करने जाते है। सीकर, चूरू, झुंझुनूं के अलावा नागौर के लोग भी बड़ी संख्या में काम के सिलसिले में खाड़ी देशों की यात्रा करते है। वहीं, जयपुर से लोग इन देशों में काम या बिजनेस के सिलसिले से जाते है।
आमतौर पर पासपोर्ट 10 साल के लिए बनता है। 10 साल के बाद उसे रिन्यू करवाना पड़ता है। जालौर, सिरोही, पाली के करीब 10 फीसदी पासपोर्ट धारी ऐसे है, जिन्होंने एक बार पासपोर्ट बनने के बाद उसे रिन्यू नहीं करवाया है। वहीं जोधपुर, बीकानेर के भी 8 फीसदी से ज्यादा पासपोर्टधारी ऐसे है, जिनका पासपोर्ट एक्सपायर हो गया, लेकिन उसे अब तक रिन्यू नहीं करवाया गया है।
जयपुर एयरपोर्ट से मिली एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यहां से हर महीने औसतन 17 हजार से ज्यादा लोग विदेश जाते है। जयपुर से अभी खाड़ी देशों के लिए रोजाना 3 फ्लाइट्स जाती है। इसके अलावा बैंकॉक और कुआलालंपुर के लिए भी अलग से फ्लाइट्स हैं।
