भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत की पूरे देश में तारीफ हो रही है। लोग उनके काम को सैल्यूट कर रहे हैं। कई संस्थाओं और सरकारों ने दोनों को सम्मानित करने का फैसला किया है।
पंत न्यू ईयर के मौके पर अपनी मां को सरप्राइज़ देने दिल्ली से रूड़की स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी शुक्रवार सुबह रुड़की के पास उनका एक्सीडेंट हो गया था। इस दौरान दूसरी तरफ से हरियाणा रोडवेज की एक बस आ रही थी। उ बस के चालक सुशील और परिचालक परमजीत ने बहादुरी दिखते हुए भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज की जान बचाई।
इस साहसिक कार्य के लिए ड्राइवर सुशील कुमार और परिचालक परमजीत को हरियाणा राज्य परिवहन निगम के पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने प्रशंसा पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया। महाप्रबंधक ने कहा कि सुशील कुमार ने पंत की कार को सड़क के डिवाइडर से टकराते हुए देखा, जिसके बाद वह परिचालक के साथ मदद के लिए दौड़े।
उत्तराखंड सरकार ने भी सुशील औऱ परमजीत को सम्मानित करने का ऐलान किया है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार सुशील और परमजीत को गुड सेमेरिटयन पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। डीजीपी ने यह घोषणा की है कि दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने को आगे आये हरियाणा रोडवेज चालक व परिचालक एवं अन्य स्थानीय लोगों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ‘गुड सेमेरिटन’ स्कीम के अंतर्गत सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया जाएगा।
इधर, उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल के प्रबंधन एवं डॉक्टरों से पंत के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पंत के उपचार में डॉक्टरों की टीम जुटी हैं और वह खतरे से बाहर हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों से फोन पर बात कर पंत के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऋषभ पंत के इलाज के लिये हरसंभव मदद करने को तैयार है।
