अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बेस्ट परफार्मर चुना है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
साल 2022 का आज (31 दिसंबर) आखिरी दिन है। इस मौके पर बीसीसीआई ने इस साल के दो बेस्ट टेस्ट प्लेयर चुने हैं। इसमें बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। बीसीसीआई ने इन दोनों को साल 2022 का बेस्ट परफॉर्मर चुना है।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं। उनका शुक्रवार (30 दिसंबर) तड़के रूड़की के पास कार एक्सीडेंट हो गया था। पंत की कुछ सर्जरी हुई हैं। उनके सिर, पैर, घुटने, टखने और पीठ में चोट लगी है। फिलहाल उनकी हालत ठीक है।
बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की फोटो भी शेयर की है। साथ ही उनके साल 2022 के आंकड़े भी शेयर किए हैं, जो उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर बनाए। पंत ने 2022 में भारतीयों में सबसे ज्यादा 7 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 12 पारियों में 680 रन बनाए। वह इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय भी हैं। इस दौरान उनका औसत 61.81 का रहा है। पंत ने इस दौरान 2 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं। उनके अलावा बीसीसीआई ने गेंदबाजी में बेस्ट परफॉर्मर बुमराह को चुना है। इस तेज गेंदबाज ने बीते साल 5 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 10 पारियों में सबसे ज्यादा (भारतीयों में) 22 विकेट लिए। इस दौरान बुमराह का औसत 20.31 का रहा।
ऋषभ पंत ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज खेली थी। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट 22 दिसंबर से ढाका में ही खेला था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 93 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए। ऋषभ पंत को चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ अगली सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। अब पंत को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना है। वह आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं।
