ओडिशा में रूसी नागरिकों की हो रही रहस्यमई मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। रूसी नागरिक बी व्लादिमीर और पॉवेल एंटोव की मौत की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। इसी बीच मंगलवार को एक और रूसी नागरिक का शव जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर एक जहाज के लंगर से बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक रूसी नागरिक सर्गेई मिलियाकोव (50 वर्ष) है। यह शिप पर चालक दल के सदस्य के रूप में काम करते था। बताया जा रहा है कि, सर्गेई मिलियाकोव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
सिर्फ 15 दिन में उड़ीसा में तीन रूसी नागरिकों की मौत उड़ीसा पुलिस पर सावलिया निशान उठा रही है। रूसी नागरिक बी व्लादिमीर और पॉवेल एंथम दोनों ही पुतिन आलोचक बताए जा रहे थे, जिस वजह से इन दोनों का रूसी राष्ट्रपति पुतिन कनेक्शन ढूंढ़ा जाने लगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शिप एमवी अल्दानाह पर मृतक सर्गेई मिलयाकोव चालक दल के सदस्य के रूप में शामिल थे। शिप को एक भारतीय इस्पात निर्माता ने तटीय शिपिंग में लगाया है। पारादीप बंदरगाह से लौह अयस्क की लोडिंग के लिए मंगलवार को खाली जहाज की बर्थिंग निर्धारित की गई थी। जहाज अभी बंदरगाह पर नहीं पहुंचा है।
रूसी नागरिकों की मौत की जांच पर डीजीपी ने कहा था कि हमारी काबिल टीम किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरत रही है। अगर जरूरत पड़ती है तो हम इंटरपोल की भी मदद लेंगे।
क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए चार रूसी नागरिक ओडिशा आए और कंधमाल जिले के दारिंगबाड़ी हिल स्टेशन घूमकर आए और साईं इंटरनेशनल होटल में रुके थे। यहां पर महज दो दिन के अंतर पर दो रूसी नागरिक की मौत हो गई। उनकी पहचान लॉ मेकर पावेल एंटोव और व्लादिमीर बिडेनोव के रूप में हुई है। पावेल एंटोव की 24 दिसंबर को कथिततौर पर होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद मौत हुई थी, जबकि व्लादिमीर बिडेनोव 22 दिसंबर को अपने कमरे में मृत पाए गए थे।
