बीएसएफ गुजरात औक राजस्थान में हाई अलर्ट पर है। आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 21 से 28 जनवरी तक सात दिवसीय ‘ऑप्स अलर्ट अभ्यास‘ भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सर क्रीक से गुजरात के कच्छ के रण और राजस्थान के बाड़मेर जिले तक किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्र विरोधी तत्वों के किसी भी नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए ‘ऑप्स अलर्ट‘ अभ्यास किया जा रहा है। अभ्यास के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के आस-पास के क्षेत्रों के साथ-साथ क्रीक और हरामी नाला में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, विभिन्न आपरेशनल कार्यपद्धतियों की सटीकता एवं वैधता की जांच के साथ-साथ इस अवधि में सीमावर्ती लोगों के साथ मेल मिलाप कार्यक्रम किए जाएंगे
