भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के कप्तान एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। फिंच ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, मैं यह महसूस कर रहा हूं कि 2024 में अगला टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सकूंगा।
आस्ट्रेलिया की टीम के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सितंबर 2022 में संन्यास ले लिया था। अब उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। फिंच ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 254 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें 5 टेस्ट, 146 एकदिवसीय और 103 टी20 मुकाबले शामिल हैं।
फिंच अपने अधिकांश क्रिकेट करियर में व्हाइट बॉल के स्टार रहे। उनको 2020 में आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द डिकेड अवॉर्ड भी दिया गया था। फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ महज 76 गेंदों पर 172 रन की टी20 में सर्वोच्च पारी का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ भी महज 63 गेंदों पर 156 रन की पारी खेली थी।
