सीएम गहलोत ने बजट पेश करते हुए पेपर लीक के मुद्दे पर गंभीरता से लेते हुए कहा, पेपर लीक करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने के लिए एसओजी के अधीन एसटीएफ का गठन किया है। एसटीएफ में स्पेशल अफसरों को शामिल किया जाएगा, जो पेपर लीक के मामलों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। हांलाकि सरकार ने इस घोषणा से पहले ही पेपर लीक करने वालों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की है।
राजस्थान में पेपर लीक को लेकर सीएम गहलोत ने इस बार पहली दफा बेहद सख्ती की है। आरोपियों की सम्पत्ति जब्त करने के साथ ही उनकी अवैध सम्पत्ति गिराई जा रही है। उनका सहयोग करने वाले परिजनों को गिरफ्तार किया जा रहा है। पेपर लीक करने वालों की सम्पत्ति कुर्क करने के साथ ही लीक पेपर खरीदने वाले अभ्यर्थियों को भी पूरे देश में सभी सरकारी परीक्षाओं से डिबार कर दिया गया है। इतना सख्त एक्शन राजस्थान में पहली बार पेपर लीक करने को लेकर हुआ है हुआ है।
