आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को नाथद्वारा (राजसमंद) के मिराज ग्रुप पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि मुंबई से आई टीम मिराज ग्रुप के नाथद्वारा स्थित ऑफिस समेत मुंबई, जयपुर, उदयपुर में भी तलाशी कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच मुंबई से आई आयकर विभाग की टीम सीधे नाथद्वारा के उपली ओडन स्थित मदन पालीवाल के ऑफिस और घर पहुंची। कार्रवाई को लेकर किसी को संदेह नहीं हो, इसलिए टीम बारात के लिए सजी कारों को लेकर आयकर कर्मी पहुंचे थे। इन पर दूल्हा-दुल्हन के नाम लिखे थे। टीम के पहुंचते ही एक बार अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार मुंबई आयकर विभाग की टीम को कुछ दिनों पहले मिराज ग्रुप से जुड़े जयपुर व अन्य शहरों में इनपुट मिल रहा था। टीम कारोबारी के बैंक लॉकर्स भी खंगाल सकती है। कई ठिकानों पर दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस टीम में 200 से अधिक अधिकारी शामिल हैं।
आयकर विभाग की टीम इन दिनों राजस्थान में सक्रिय है। 5 दिन पहले भी टीम ने जयपुर-उदयपुर में दो बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे थे। टीम ने गीतांजलि ग्रुप के 23 ठिकानों पर सर्च किया था। इसके साथ ही जयपुर के ज्ञानचंद अग्रवाल की चार रजिस्टर्ड फर्म के 12 ठिकानों पर रेड कार्रवाई की थी।
