राजस्थान में 5 दिन तक चलने वाली शिक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 (रीट) के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अनहोनी और गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर सरकार ने फिर नेटबंदी का सहारा लिया है। परीक्षा के पहले दिन आज कई जगह परीक्षा में गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद सरकार ने भरतपुर और अजमेर जिलों के साथ जयपुर जिले में भी नेट बंद करने का फैसला लिया गया है।
संभागीय आयुक्त ने जयपुर जिले में नेटबंदी के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश जारी होते ही जिले में शनिवार शाम 6 बजे तक नेट बंद कर दिया। रविवार को भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक नेट बंदी के आदेश दिए गए हैं। संभागीय आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार यह आदेश जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम थाना क्षेत्रों में लागू रहेगा। पुलिस को इन आदेशों की पालना कराने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अस्थाई तौर पर नोट बंदी के आदेश दिए गए हैं।
निर्देश के अनुसार 2जी, 3जी, 4जी इंटरनेट मोबाइल सर्विस पर यह नियम लागू होगा। ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन सेवाओं पर यह नियम लागू नहीं होगा।
प्राथमिक लेवल 1 एवं उच्च प्राथमिक लेवल 2 विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर सहित अन्य चार जिला मुख्यालय अलवर, भीलवाड़ा, गंगानगर, टोंक परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब प्रदेश में नेटबंदी हुई है। बीते 4 साल में कई बार रीट पेपर मामला, सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं, सांप्रदायिक दंगों और अन्य वजहों से भी कई बार प्रदेश में नेटबंदी की गई है।
