अब जयपुर से अहमदाबाद जाने के लिए शुक्रवार 3 मार्च से नई ट्रेन सुपरफास्ट एक्सप्रेस जयुपर-असारवा (अहमदाबाद का एक मुख्य स्टेशन) शुरू हो रही है। अभी भी कई ट्रेन अहमदाबाद जाने के लिए जयपुर से होकर निकलती हैं लेकिन पीछे से आने वाली भीड़ के कारण इन ट्रेनों में जयपुर से सीट बुक कराना मुश्किल हो जाता है। यह ट्रेन जयपुर से ही बनेगी इसलिए इसमें जयपुर के यात्रियों को आसानी से रिजर्वेशन मिल सकेगा। रेलवे के मुताबकि, इस ट्रेन का परिचालन हर दिन किया जाएगा। अभी तक जयपुर से अहमदाबाद के बीच ऐसी कोई ट्रेन नहीं थी जो जयपुर से ही बनती हो। इसलिए जयपुर के यात्रियों को ट्रेन में सीट मिलने में बहुत दिक्कत होती थी। अब, 3 मार्च से यह स्थिति बदल जाएगी।
यह गाड़ी संख्या 12981 के तौर पर जयपुर से चलेगी और असारवा से वापसी में इसका नंबर 12982 होगा। 3 मार्च से ट्रेन का परिचालन जयपुर से असारवा के लिए किया जाएगा। वहीं, असारवा से इसका परिचालन 4 मार्च से नियमित रूप से किया जाएगा। 3 मार्च को शाम 7:35 पर यह ट्रेन जयपुर से निकलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर असारवा पहुंच जाएगी। असारवा से यह ट्रेन शाम को 6 बजकर 45 मिनट पर निकलेगी और सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर जयपुर पहुंच जाएगी।
यह ट्रेन अपने सफर के दौरान बीच में कुल 16 स्टेशनों पर रुकेगी। इन स्टेशनों के नाम जयपुर से असारवा जाने के क्रम में इस प्रकार हैं- फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, चन्देरिया, मावली जंक्शन, राणा प्रतापनगर, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नांदोल दहेगाम और सरदार ग्राम। यानी जयपुर के बाद 17वां स्टेशन असारवा होगा।
