गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया जहां मोबाइल प्रेमी पत्नी ने बवाल काटा हुआ है। फ़ोन के अत्यधिक इस्तेमाल से खफा पति को उसने ये कहकर चुप करा दिया कि पति भले छूट जाए, लेकिन स्मार्टफोन का साथ कभी नहीं छोड़ूंगी। हालत ये हो गई कि पति पत्नी के बीच तकरार का ये मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच चुका है।
पति की शिकायत के अनुसार पत्नी दिन भर मोबाइल फ़ोन पर ही लगी रहती है। घर कि हर छोटी सी बड़ी बात को लेकर वो बहन और जीजा के पास कॉल कर और बहन के साथ मिलकर पति की बुराइ कर भला बुरा सुनाती है। इतना ही नहीं दूसरी तरफ से पत्नी की बहन भी उसे खूब खरी खोटी सुनाती है। जिसपर पत्नी बिलकुल भी विरोध नहीं करती। पत्नी के फ़ोन प्रेम से पति इस कदर बौखलाया कि उसने पत्नी को स्मार्टफोन की बजाय कीपैड वाला फ़ोन देने की बात कह दी। इसपर वो पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। नतीजा ये हुआ कि पति पत्नी के बीच मोबाइल से शुरू हुई तकरार परिवार परामर्श केंद्र तक जा पहुंची। पत्नी का कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए वो स्मार्ट फ़ोन नहीं छोड़ेगी। उसे पति से ज्यादा अपने स्मार्टफोन से लगाव है। परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी ने बताया कि महिला को काफी समझाने की कोशिश की गई। मगर वो कुछ भी सुनने और मानने को तैयार नहीं। वो तो स्मार्ट फोन की जिद पर ऐसी अड़ी है कि उसके आगे सबकुछ न्योछावर करते पर तुली है। महिला को उसके भाइयों ने भी काफी समझाने की कोशिश की मगर वो नहीं मानी। फिलहाल काउंसलर ने दंपति को समझा बुझाकर घर वापस भेजा और अगली तारीख दे दी। काउंसलर के अनुसार शिकायतकर्ता पति ने एक ऐसा वीडियो भी दिखाया, जिसमें जिद्दी पत्नी पति को पीट रही है।
